नूह जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने संभाला कार्यभार,कहा जिले में अपराध किसी भी सूरत में नहीं होगा बर्दाश्त।

Khoji NCR
2021-10-26 10:40:51

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारणिया का तबादला होने पर अब उनकी जगह जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कार्यभार संभाल लिया है। पत्रकार �

��ार्ता में बातचीत के दौरान नवनियुक्त पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने कहा कि जिले में अपराध को लेकर पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए और बेहतर तरीके से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक डीएसपी थाना प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं अपने अपने क्षेत्र में अपराध व अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए जिले में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है बल्कि जिले के लोगों से भी नवनियुक्त पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने अपील करते हुए कहा पुलिस पब्लिक के आपसी तालमेल के बिना छोटे बड़े अपराध पर लगाम लगाना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक के आपसी तालमेल से बड़े से बड़े अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है उन्होंने अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले सभी जिले के डीएसपी थाना प्रभारियों चौकी प्रभारियों सीएस सीआईए स्टाफ के अलावा प्रत्येक पुलिस अधिकारी कर्मचारी को सख्त दिशा निर्देश जारी करते हुए बताया अपने अपने इलाके में जिले के लोगों की मदद से अपराध पर काबू करें। वही पीड़ितों को हर संभव न्याय दिलाना ही उसकी पहली प्राथमिकता है, उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिस अधिकारी कर्मचारी अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी व जिम्मेदारी के साथ करते हुए अपना फर्ज मुस्तैदी के साथ निभाए। उन्होंने कहा कि अगर किसी पुलिस कर्मचारी अधिकारी के खिलाफ भी जनता या पीड़ित व्यक्ति की तरफ से किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है उसकी जांच कर उस पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिले के नवनियुक्त पुलिस कप्तान वरुण सिंगला द्वारा कहा गया कि आपने न्याय व इंसाफ के लिए आप अपने स्थानीय थाने में अपनी जाई शिकायत लेकर जाएं अगर आपकी शिकायत पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती है तो उनके दरवाजे जनता के लिए 24 घंटा खुले हैं। उन्होंने कहा कि जिले को संपूर्ण तरीके से अपराध मुक्त बनाना ही उसकी पहली प्राथमिकता है पुलिस द्वारा नुहू जिले को संपूर्ण अपराध मुक्त बनाने के साथ-साथ हर पीड़ित शोषित व्यक्ति को न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा।

Comments


Upcoming News