नूंह, 22 अक्तूबर : जिला रोजगार अधिकारी रणजीत सिंह रावत ने बताया है कि जिला रोजगार कार्यालय नूंह द्वारा 10 नवंबर को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए विभाग के पोर्टल hrex.gov.in पर ऑनलाइ
न जॉब फेयर Event Creat कर दिया गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत सभी नियोजक 28 अक्तूबर तक अपनी लॉगइन आईडी से आवश्यकतानुसार रिक्तयां अपलोड करते हुए जॉब फेयर में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जॉब फेयर भाग लेने के लिए सभी इच्छुक प्रार्थी जॉब सीकर अपनी योग्यता अनुसार 10 नवंबर तक रोजगार विभाग के पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रोजगार विभाग के पोर्टल पर सभी पंजीकृत प्रार्थियों से आग्रह है कि इस ऑनलाइन जॉब फेयर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
Comments