डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन नूंह में महात्मा आनंद स्वामी के अमृतोत्सव पर हवन/यज्ञ का किया आयोजन ।

Khoji NCR
2021-10-22 09:01:31

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह हरियाणा पुलिस व डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, नूंह के तत्वाधान में आयोजित महात्मा आनन्द स्वामी अमृतोत्सव पर डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, नूंह के प्रांगण में यज्

ञ का आयोजन किया गया । इसमें विद्यार्थियों को जीवन भर नशा न करने के साथ-साथ अपने मां-बाप व बजुर्गो की सेवा करने का संकल्प दिलाया गया । इस अवसर पर अपने व्याख्यान में बोलते हुए प्राचार्य बलवंत बिशनोई ने बताया कि महात्मा आनंद स्वामी सरस्वती डीएवी व आर्य समाज को अपना सर्वस्व आहूत करने वाले ऐसे ऋषि थे, जिनके पदचिन्ह पर आज भी उनके सुपौत्र पद्मश्री डा. पूनम सूरी बड़े ही स्वाभिमान से चल रहे हैं । महात्मा आनंद स्वामी के पिता मुंशी गणेश दास सूरी को स्वयं महर्षि दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज में दीक्षित किया था उन्हीं के संस्कार महात्मा आनंद स्वामी सरस्वती को मिले। साल 1905 में जब जिला कांगड़ा में भयंकर भूकंप आया, तो वह दूसरे स्वयंसेवकों के साथ कांगड़ा पहुंचे और भूकंप पीड़ितों की सेवा कर राय बहादुर बक्शी सोहन लाल से पदक प्राप्त किया था । प्राचार्य बलवंत बिशनोई ने कहा कि महात्मा आनंद स्वामी जी ने गायत्री मन्त्र के महत्व के बारे में बहुत से देशों में अपने व्याख्यान दिए | इनके हृदय में मानव जाति के लिए प्रेम व करुणा का भाव था । जहां भी कहीं लोगों के साथ कोई अन्याय होता या कोई प्राकृतिक आपदा आ जाती तो स्वामी जी तुरंत वहां सहायता के लिए पहुंच जाते । स्वामी जी के विचार हमें आध्यात्मिक शांति, सदबुद्धि के लिए प्रेरणा और सदधर्म व सदाचार के लिए उत्साह देते हैं । इस अवसर पर समस्त छात्रवृन्द के साथ -साथ अध्यपाकवृन्द में दिनेश आर्य, राकेश कुमार, उमेश कुमार, दीप्ति मलिक, ज्योति जाखड़, ज्योति मिश्रा, राशिद अली आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का समापन शान्ति पाठ द्वारा किया गया ।

Comments


Upcoming News