उतराखंड के लोगों की मदद के लिए लोग आगे आए :- अतिरिक्त उपायुक्त

Khoji NCR
2021-10-21 11:33:44

नूंह, 21 अक्टूबर : अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में हुई त्रासदी से उबरने के लिए हरियाणा सरकार ने उत्तराखंड के लोगों की मदद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जि

ावासी आपदा की इस घड़ी में उत्तराखंड के लिए मदद का हाथ आगे बढाए और खुलकर सहयोग करें। यहां यह भी बता दें कि गत रविवार को ग्लेशियर फटने से नदी में आई विनाशकारी बाढ़ की चपेट में आने से अब तक अनेक लोगों की जान जा चुकी है। इस त्रासदी के बाद बहुत से लोग अब भी लापता हैं। लोगों के मकान बह गए हैं ऐसे में मदद करना हम सब का कत्र्तव्य है। अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका ने कहा कि कोई भी सामाजिक संस्था अधिकारी व कर्मचारी और प्रदेश का कोई भी नागरिक जो उत्तराखंड के लोगों की आपदा की इस घड़ी में मदद करना चाहता है वह अपनी मदद दे सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने उत्तराखंड वासियों की मदद के लिए जिला पानीपत के उपायुक्त को हरियाणा प्रदेश में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि जिला में कोई भी उतराखंड के लोगों की आपदा की इस घड़ी में मदद करना चहता है वह नगराधीश के कार्यालय व जिला रैडक्रास सोसयाटी से संपर्क कर सकते है।

Comments


Upcoming News